राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार उच्च स्तरीय शैक्षणिक जाँच समिती दल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु किये गए ऑनलाइन आवेदन की पात्रता को जाँचने व परखने के लिए सोमवार को स्थानीय विद्यालय पहुँचा। इस दल ने विद्यालय पहुँचकर बिश्नोई द्वारा पिछले 3 वर्षों में विद्यालय विकास व विद्यार्थी हितार्थ शैक्षणिक व सहशैक्षणिक क्षेत्रों में विशिष्ट व विशेष गतिविधियों तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधार के कार्यों को जाना व परखा। जाँच दल अधिकारियों में बालेसर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमृत लाल, राउमावि सिंवाची गेट के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह तंवर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जोधपुर के प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र भारती ने गहनता व बारीकी से बिश्नोई द्वारा किये गए उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों की जाँच पड़ताल की, साथ ही इनके द्वारा किये गए सृजनात्मक व रचनात्मक तथा नवाचारी कार्यों की विभिन्न मापदण्डों अनुसार रिपोर्ट तैयार कर फाईल को आगे शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेजी जाएगी। प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने बिश्नोई द्वारा विद्यालय के प्रति समर्पण भाव से किये गए कार्यों की सराहना व प्रशंसा करतेे हुए बताया कि बिश्नोई गौरव सैनिक व आदर्श शिक्षक है, उनकी विद्यालय व विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास में अहम भूमिका है। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भंवर सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेन्द्र यादव, गायड़ सिंह, ओमप्रकाश जांगु, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घन श्याम, चेतना चौहान, लक्ष्मी, सुगन कंवर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।