Key line times news jodhpur rajasthan
राजस्थान विधानसभा मे पत्रकारों को अनितिगत भेदभावपूर्ण निती लागू कर सँवाद सँकलन कार्य की आवाज दबाने को लेकर विधानसभाध्यक्ष डाँ. सी.पी जोसी के तुगलकी फरमान के विरोध मे एक ओर आई.एफ.डब्ल्यू जे.राजस्थान द्बारा प्रदेश भर मे पत्रकारों ने जोसी के आदेशों का विरोध करते हुए सँगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के आह्वान पर .राज्यपाल. मुख्यमंत्री. एवँ विपक्षी नेताओं को क्षैत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के मार्फत ज्ञापन देने का क्रम जारी है वहीं विधानसभा भवन के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यव्यापी आन्दोलन की चेतावनी है इसी क्रम के चलते बालेसर, शेरगढ. बाप.फल़ोदी के बाद सोमवार को जिलाध्यक्ष रामावतार बोहरा के नेतृत्व मे तहसीलदार लोहावट व बापिणी के पत्रकार साथियों द्बारा लोहावट मे जिलाप्रतिनिधि शीवप्रकाश ढाका.हरिशंकर. शर्मा. आसुलाल शर्मा. शैलेंद्र दहिया. बापिणी मे जिलाउपाध्यक्ष गैनमल शर्माके नैतृत्व मे ज्ञापन देकर विधानसभा अध्यक्ष के आदेशों को निरस्त करवाने की माँग की ।
जिलाध्यक्ष बोहरा ने कहा की विधानसभा अध्यक्ष डाँ जोसी द्बारा पत्रकारों के कवरेज को लेकर प्रवेश पर लगाई पाबंदी को नहीं हटाने पर प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन के लिए तैयार है प्रदेश के पत्रकार।