Key line times news/Nirmal jain
बालेसर । कस्बे में स्थित जय करणी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह नारायण गोयल पुत्र श्री दौला राम गोयल ने वाटर कूलर भेंट किया।संस्था प्रधान भोम दान चारण ने बताया कि नारायण गोयल ने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की , व वर्तमान में भारतीय नौ सेना में कार्यरत है। संस्था प्रधान व विद्यालय परिवार ने दौला राम गोयल का स्वागत किया व आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर दौला राम गोयल ,भोम दान चारण विद्यार्थी व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।