साहिबाबाद। अर्थला झील की जमीन पर बसी बालाजी विहार कॉलोनी में सोमवार को फिर नगर निगम की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। टीम ने झील की जमीन पर बने आठ मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही।
सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे नगर निगम की टीम अर्थला झील पर पहुंची। इससे पहले हंगामे की आशंका को देखते हुए पीएसी को तैनात कर दिया गया था। लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे। अपने आशियाने को बचाने के लिए लोग जेसीबी के आगे आ गए। अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान लोगों ने उनके पास कोर्ट का स्टे आर्डर होने का दावा किया। अधिकारियों ने आदेश की कापी मांगी लेकिन लोग आदेश नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस और पीएसी ने लोगों को हटाया। निगम और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू कर मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। टीम ने अधिकतर खाली मकानों को तोड़ा है। इसमें से दो-तीन मकानों की सिर्फ बाउंड्री ही तोड़ी गई है। नगर निगम के जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में भी विभाग की तरफ से कार्रवाई जारी रहेगी।