जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश हो रही है, लेकिन गाजियाबाद में झमाझम बारिश का इंतजार खत्म नहीं हो रहा। बीते सप्ताह एक ही दिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन तेज बारिश के लिए सिस्टम नहीं बन रहा है।
मौसम विभाग ने अब बुधवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान में कमी से मौसम सुहाना है, लेकिन उमस लोगों को बेहाल कर रही है।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। उम्मीद थी कि बारिश होगी, लेकिन नहीं हुई। बादल छाए रहने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट रही। सोमवार को बादलों के साथ धूप की लुकाछिपी चलती रही।
धूप निकलने के कारण रविवार के मुकाबले सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उमस के कारण ज्यादा परेशानी हुई। इसका अधिकतम स्तर 84 फीसदी दर्ज हुआ। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को ही मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही।