Post Views:
282
लवी जैन, जिला संवाददाता, बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
स्लग:— विद्युत कर्मचारी का कारनामा कैमरे में कैदफीड:—एंकर:— दो माह पूर्व हुए विद्युत विभाग में करोड़ो रूपये के घोटाले का मामला अभी शांत भी नही हुआ है जिस घोटाले के मामले में बागपत के एक जेई को निलंबित कर दिया गया था कि एक बार फिर विद्युत विभाग के एक कर्मचारी का फर्जी तरीके से एफीडेविट बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है वायरल वीडियो में खेकड़ा विद्युत केंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी बुर्का पहने महिला के लगे हुए फोटो के एफीडेविट पर अपना ही अंगूठा लगाता हुआ दिख रहा है । फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद एसई बागपत ने कर्मचारी को नोकरी से निकाल दिया है और पूरे मामले की जांच को लेकर थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है ।मामला खेकड़ा थाना इलाके का है जहां विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी मोहित का एक वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और वायरल वीडियो में संविदा कर्मचारी बिजलीघर में बैठा हुआ किसी महिला के कागजो को फर्जी तरीके से तैयार करता हुआ दिख रहा है । इतना ही नही वायरल वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि एक एफीडेविट पर बुर्का पहने हुए महिला का फोटो लगा हुआ है लेकिन उस एफीडेविट पर कर्मचारी मोहित फर्जी तरीके से अपना ही अंगूठा लगा रहा है ओर कर्मचारी के इस कारनामे को वहां मौजूद किसी सख्स ने कैमरे में कैद कर शोसल मीडिया पर वायरलकर दिया ताकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके । फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है ओर एसई बागपत ने आरोपी कर्मचारी मनोज को नोकरी से निकाल दिया है और थाने में मामला दर्ज कराकर उचित कार्रवाई कराने की बात कही है । बागपत विद्युत विभाग में हाल ही में एक करोड़ 44 लाख का घोटाला हुआ था जिसकी जांच में जुटे पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन ने आरोपी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था जिसमे 18 मई को पुलिस ने बागपत में तैनात रहे एक जेई सुरेश बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अभी भी कई बड़े अधिकारी फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।बाईट—रामवीर सिंह—( अधीक्षण अभियंता, बागपत )बागपतलवी जैन9012547168