रिपोर्ट ,: लखीमपुर से बाबु देव पाण्डेय
लखीमपुर : जुलाई अखिल असम भोजपुरी परिषद लखीमपुर जिले के सभी आँचलिक समितियो को मिला कर एक बैठक श्री संजय दुबे के अध्यक्षता में खेलमाटी सर्बेश्वर बरुवा हिंदी विद्यालय प्रागण में सम्पनय हुई जिसमे लखीमपुर जिला समिति गठन के लिए चर्चा किया गया सभा मे उपस्थित लखीमपुर जिला संयोजक बाबु देव पाण्डेय को केन्द्रीय समिति द्वारा 30 जून 2019 को स्वर्गीय परशुराम दुबे के पुण्यतिथि मारघेरीटा में आयोजित संकल्प दिवस पे प्राप्त सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता प्रसंसा पत्र हेतु बघाई व केन्द्रीय समिति को धन्यवाद देते हुए संजय दुबे जी ने सभा के उद्देश्य ब्याख्या हेतु मंच पे बाबु देव पाण्डेय को निमंत्रण किये उन्होंने पराप्त सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता प्रशंसा पत्र हेतु श्रेय लखीमपुर जिले के सभी आँचलिक के अध्यक्ष सचिव व कार्यकर्ता और
लखीमपुर नगर आँचलिक के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक् रूप से जो सदस्य पिछले छ महीने से बनाये गए आँचलिक समिति में सहयोग किये है उन्हें देते हुए उन्हें धन्यवाद दिए उनका कहना था कि आप लोगो के सहयोग के बिना आँचलिक समिती बनाना सम्भव नही था। सभा मे कोइलामारी आँचलिक के अध्यक्ष सुभाष साह, सचिव सुभम सत्यार्थी,दिकरंग घाट आँचलिक के अध्यक्ष सिगासन मल्लाह,चवलधोवा आँचलिक के अध्यक्ष अनरु मल्लाह,लखीमपुर नगर आँचलिक के उपाध्यक्ष सजंय चौधरी, सदशय दिलीप, ने अपना अपना सुझाव दिए अंत मे 1 सितम्बर को जिला समिति गठन का दिन तय किया गया जिसमें एक स्वगत समिति का गठन किया गया जिसमें
अध्यक्ष श्री सुभाष यादव, सचिव श्री शशि प्रकाश चौरसिया, उपसचिव श्री सुभम सत्यार्थी, प्रचार प्रसार बी डी पाण्डेय,कोषाध्यक्ष श्र चंद्रहाश यादव, खाद्यय सचिव श्री सुरेंदर साह व शक्ति झा को सामिल किया गया सभी आँचलिक से सहयोग से महा सभा कर जिला समिति का गठन किया जाएगा स्वागत समिति ने लखीमपुर जिले के सभी वर्गों से अनुरोध किये है कि कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनायें।