रिपोर्ट: नौशाद अली, गाजियाबाद,साहिबाबाद। बालाजी विहार स्थित अर्थला झील की जमीन पर बने मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रही। लोगों के विरोध के बीच टीम ने 20 मकानों पर जेसीबी चलाई। टीम ने आगे भी कार्रवाई जारी रखने का एलान किया। बुधवार को मामले की एनजीटी में सुनवाई है।
अर्थला झील पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंगलवार दोपहर प्रशासन व नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ जमीन पर बने मकानों को तोड़ने पहुंची। टीम के आने पर लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आए। उन्होंने टीम का विरोध किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कड़े विरोध के बाद भी अधिकारियों ने झील की जमीन पर हुए मकानों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया।
टीम ने करीब तीन घंटे की कार्रवाई के दौरान 20 निर्माणों को तोड़ा। इसमें 16 मकान व चार चारदीवारी शामिल है। अपने आशियानों को टूटता देख महिलाएं रोने लगीं। महिलाओं ने कहा कि बारिश में मकान तोड़ दिए जाने पर परिवार लेकर कहां जाएंगे। इस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि डूडा के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक 50 आवेदन हो चुके हैं।
अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अर्थला झील की जमीन पर बने 20 निर्माण तोड़े गए हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि बुधवार को मामले में एनजीटी में सुनवाई है जिसमें डीएम को कार्रवाई रिपोर्ट पेेश करनी है।