झरोड,तमिलनाडु मे सीट बैल्ट एंव हैल्मेट जागरुकता अभियान

सतीश जैन,राज्य मुख्य संवाददाता, तमिलनाडु

Key line times

www.keylinetimes.com

Youtube.keyline times

इरोड सिटी पुलिस और सामाजिक वेलफेयर अधिकारी के तत्वधान में इरोङ मे बस स्टैंड के बाहर सीट बेल्ट और हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया और सदेशं दिया की दुर्घटना के दौरान हेलमेट जीवन दान दे सकता है और यातायात सुरक्षा से संबंधित नियम बताए गए और नारा दिया हेलमेट पहने और सुरक्षित रहे हेलमेट जागरूकता अभियान के दौरान जागरूक किए गए लोगों क वाहन पर हेलमेट पहने जीवन बचाइए के संदेश के सटीकर लगाए गए इस मौके पर सामाजिक वेलफेयर अधिकारी जानगी यातायात अधिकारी धनसेवलन यातायात डीएसपी अतेपन सर एसपी शक्ति गणेश सर और पुलिस के जवान और 200 लोगों की भीड़ मौजूद रही REPORTER SATISH KUMAR JAIN MADURAI tamilnadu

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.