गाजियाबाद: डासना आई एम एस कॉलेज के पास करीब 21 वर्षीय लड़की की डेड बॉडी मिली, पहचान मिटाने के लिए लड़की का चेहरा पूरी तरीके से घायल कर दिया गया है,, चेहरे से लड़की की पहचान नही हो पा रहा लड़की ने जींस और टीशर्ट पहन रखी है,, मसूरी पुलिस मौके पर है,,रेप कर हत्या की आशंका,, घटना को अंजाम देकर बॉडी को बिल्कुल nh-24 रोड पर ही फेका गया है।