डी.आर.धांधल जिला रिपोर्टर जोधपुर @ की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। जिले के उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के सोलंकियातला कस्बे में रावतडिया थान के पास ओरण में संचालित जेजेवाई नलकूप के विद्युत ट्रांसफार्मर से मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने ओयल चोरी कर लिया। पंप चालक मुस्तफा खिलजी ने बताया कि मंगलवार के शाम को करीब 9:15 बजे नलकूप बंद करके वह अपने घर चला गया था बुधवार करीबन प्रातः 9:00 बजे वह वापस आए और नलकूप चालू करने का प्रयास किया तो पता चला कि ट्रांसफर के तार टूटे हुए हैं तभी तुरंत विद्युत विभाग के कर्मचारी को बुलाया और इनकी जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफर से ऑयल चोरी कर लिया गया है जहां तीन चार व्यक्तियों के पद चिन्हों के निशान थे । फिर इन्होंने पास में ही एक और नलकूप व ट्रांसमीटर लगा हुआ है जिन का जायजा लिया तो वहां पर भी पदचिन्ह मिले और तार तोड़ने के प्रयास किए गए लेकिन उसमें चोर नाकाम रहे। जिन की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है ।
Thanks
Good