साहिबाबाद। मोहन नगर चौराहे पर यातायात को सुलभ बनाने के लिए जीडीए ने एक कदम और आगे बढाया है। चौराहे पर जीडीए ने 20 लाख की लागत से फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण शुरू किया है। खास बात यह भी है कि गाजियाबाद में पहली बार एस्केलेटरयुक्त फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद चौराहे को पार करने की परेशानी खत्म हो जाएगी। जीडीए अधिकारियों का दावा है कि सितंबर में इस ब्रिज को तैयार कर दिया जाएगा। मोहन नगर चौराहा पर हजारों राहगीरों की आवाजाही रहती है। यह चौराहा वसुंधरा जोन की सड़कों को मोहननगर जोन की सड़कों से जोड़ता है। करीब साल भर पहले चौराहे पर यूटर्न व्यवस्था लागू होने के बाद से पैदल यात्रियों के लिए चौराहा पार करना मुश्किल हो गया है। इससे दुर्घटनाएं भी होने लगीं। इस समस्या को देखते हुए जीडीए ने पिछले साल ही यहां अंडरपास बनाने का निर्णय लिया था लेकिन अब यह संभव न होने पर एफओबी बनाने का फैसला किया। अब एफओबी का काम चल रहा है। यह एफओबी चौराहा स्थित वर्ल्ड स्क्वायरमॉल के सामने से शुरू होकर लिंक रोड पर बने एफओबी से जुडेगा। चौराहे के पास ही पिछले साल पार्श्वनाथ सोसायटी के लोगों के लिए एफओबी बनाया गया था। इसी एफओबी से इसे जोडा जाएगा। इससे चौराहे के एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से जाया जा सकेगा। इससे पैदल यात्री जाम व दुर्घटना से भी बच सकेंगे।