राजनगर एक्सटेंशन :बिल्डर के खिलाफ खोला गुलमोहर गार्डन के लोगों ने खोला मोर्चा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेंटेनेंस, पार्किंग, लिफ्ट खराब निर्माण कार्य सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोसाइटी के लोगों ने जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर मामला ओएसडी वीके सिंह को रेफर कर दिया।
ओएसडी से रेजीडेंट्स ने सबसे पहले मेंटीनेंस का काम अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन को दिलवाने की मांग की। लोगों की सभी समस्याएं सुनकर ओएसडी ने उनका समाधान कराने की बात कही है। बता दें कि बिल्डर की मनमानी से परेशान होेकर सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने जगह-जगह समस्याओं से जुड़े बोर्ड लगा दिए हैं। अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामल चंदा ने बताया कि सोसाइटी के कई टावर्स की बाहरी दीवार का प्लास्टर उखड़ चुका है। कॉमन एरिया में फ्लोर टाइल्स टूटने, बार-बार लिफ्ट के खराब होने व उसमें लोगों के फंसने की घटनाएं नियमित होती रहती हैं। सोसाइटी में बहुत छोटा पार्क होने, नई सिक्योरिटी एजेंसी के आने के बाद चोरी की घटनाएं बढ़ने के साथ कम क्षमता के डीजी सेट लगाए गए हैं। जीडीए अधिकारियों ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेने की जगह केवल आश्वासन दिया है। अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो रेजीडेंट्स आंदोलन को विवश होंगे। इस मौके पर एओए महासचिव सुदीप द्विवेदी सहित तमाम रेजीडेंट्स मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.