गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक व मोबाइल बरामद किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बाइकर्स गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो चोरी की बाइक से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
सिहानी गेट पुलिस बुधवार रात होली चाइल्ड चौराहे के पास चेकिंग के कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे उल्टे मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस मिले। आरोपियों की पहचान प्रताप विहार निवासी शाहरुख व सम्राट चौक निवासी इमरान के रूप में हुई है। सिहानी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक व मोबाइल भी बरामद हुआ है। शाहरुख नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
40 से अधिक वारदातों को दे चुके अंजाम
थाना प्रभारी ने बताया कि शाहरुख व इमरान सड़कों पर लूटपाट करते थे। महिलाएं व बुजुर्ग इनके सॉफ्ट टारगेट होते थे। उक्त लोग अभी तक चालीस से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।