लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
स्लग :— बाइक चोर गिरफ्तार
फीड :—
एंकर :— दुकान पर चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद फरोख्त ओर उनके पार्ट्स ग्राहकों को बेचने वाले मोटरसाइकिल चोर गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है ओर मौके से चोरी की 5 बाइक व पार्ट्स बरामद किए है पकड़े गए बदमाश चोरी की मोटरसाइकिलों की दुकान से ही ग्राहकों को खरीद फरोख्त कर रहे थे और चोरी की बाइको के पार्ट्स निकालकर ग्राहकों की मोटरसाइकिलों में लगवा देते थे फिलहाल पुलिस इस गैंग के बाकी लोगो की तलाश में जुटी है
दरअसल मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर कस्बा बडौत की छपरौली चुंगी के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है जिस पर पिछले काफी समय से दुकानदार दीपक जैन मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के बदमाशों से मिलीभगत कर चोरी की मोटरसाइकिलों की अपनी दुकान पर बेचने का काम कर रहे थे और चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट्स भी निकालकर ग्राहकों की मोटरसाइकिलों में लगाकर अच्छे दाम वसूल रहे थे जिसके चलते ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर चोरी की 5 मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिलों के पार्ट्स भी बरामद किए है और आरोपी दुकानदार दीपक व एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है ।
बाइट :— दीपक जैन ( आरोपी )
बाईट :— रामानन्द कुशवाह ( सीओ , बडौत )
बागपत
लवी जैन
9012547168