जगजीत सिंह सलूजा, ऐसोसिएट एडिटर
Key line times
www.keylinetimes.com
गाज़ियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के आदेश अनुसार एंटी रोमियो साहिबाबाद क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कर रहा काम थाना साहिबाबाद के अंतर्गत उप निरीक्षक गोविंद सिंह महिला उप निरीक्षक ज्योति मांगट व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के समस्त स्कूलों मैं मौजूद सभी छात्राओं को क्लास लेकर उनकी सुरक्षा के बने कानूनों से अवगत कराया गया ओर उन्हें छात्राओं को उनके इस्तेमाल कर लगातार बढ़ रहे लड़कियों के साथ छेड़छाड़ ओर अन्य घटनाओं के बारे में सूचित कर बताया गया कि किन नम्बरो पर पुलिस को 1080 पर कॉल कर बालिकाएं उन आवारा ओर गुंडों से छुटकारा पा सकती हैं । पुलिस ने बेटियों के लिए स्कूल में एक सुझाव पेटिका भी लगाई है जिससे वो अपनी शिकायते ओर सुझाव पुलिस को दे सके उन्होंने सड़क पर आते जाते सड़क छाप रोमियो के द्वारा होने वाली छेड़छाड़ के लिए ऐंटीरोमियो स्कावयड की व्यवस्था की गयी है स्कूलों के बाहर उन सड़क छाप रोमियो से बालिकाओं को छुटकारा दिला सके स्कावयड के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।