ICICI आरसेटी बालेसर उपखंड अधिकारी व उपजिला मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण व सर्टिफिकेट, टूलकिट विरतरण किया

आईसीआईसीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 41दिवसीय वूमेन्स टेलरिंग,घरेलू विधुत उपकरण सेवा उद्यमी का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।आरसेटी केंद्र के प्रशिक्षण समन्वयक श्री होशियार सिंह शेखावत ने बताया कि बालेसर स्थित आरसेटी संस्थान में बेरोजगार युवाओं-युवतियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी व उप जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती कंचन राठौड़ ने बताया कि युवक-युवतियों को लग्न से कार्य करे तो बंजर भूमि को भी सिंचित बना सकते और मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का आह्वान किया साथ अतिथि के रूप में श्री प्रकाश गहलोत ने भी बताया कि मनुष्य को स्वरोजगार यानी हाथ के हुनर का काम सीखे ओर आगे बढ़े।प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को सर्टिफिकेट व टूलकिट वितरण किये।ऑफिस असिस्टेंट मालाराम बोरावट ने बताया कि सोमवार को ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट व मेन्स पार्लर का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है जो बेरोजगार युवक-युवतियों बढ़चढ़कर भाग ले और हाथ का हुनर सीखे इस अवसर पर मोनिका,मोतीलाल सुथार,गंगा,समुन्द्र सिंह,नेनाराम व प्रशिक्षिणार्थि उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.