गाजियाबाद:चेकिंग के दौरान एक 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की स्कूटी, तमंचा-कारतूस व लूट हुआ मोबाइल फोन बरामद थाना प्रभारी खोड़ा मय टीम के लोधी चौक नहर की पटरी पर चेकिंग कर रहे थे,
चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार 02 बदमाश आते दिखाई दिए, जिनको चेकिंग के लिए रोका गया, बदमाश रुके नहीं और पुलिस टीम पर फ़ायर करते हुए भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशो का पीछा कर समय करीब 11.00 बजे सै0 2-5 की पुलिया वैशाली, थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 बदमाश *फुरकान पुत्र मुन्ना निवासी गाज़ीपुर डेयरी, दिल्ली* को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश का 01 साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 चोरी की स्कूटी, 01 लूट का मोबाइल, तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है।दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न थानों में लूट/स्नैचिंग के दर्जन भर अभियोग पंजीकृत है।