जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद: डीएम रितु माहेश्वरी का शुक्रवार देर शाम को प्रदेश शासन ने नोएडा विकास प्राधिकरण में सीईओ के पद पर ट्रांसफर कर दिया। उनके स्थान पर डीएम मुजफ्फरनगर अजय शंकर पांडे को गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांडे इससे पहले गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी और नगर निगम में नगर आयुक्त रह चुके हैं। इसके बाद उनका तबादला राजस्थान में गवर्नर के ओएसडी के रूप में किया गया था। वहीं, रितु माहेश्वरी के जाने से गाजियाबाद में कई प्रॉजेक्टों पर असर पड़ सकता है। उन्होंने जीडीए में वीसी रहने के दौरान राजनगर एक्सटेंशन ओवरब्रिज, यूटर्न और मुरादनगर में यूटर्न बनाकर एनएच-58 को जाम से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।