सघन वृक्षारोपण किया गया
Amar yadav@key line times news
बालेसर। ग्राम पंचायत जोलियाली के रा उ प्रा वि मेघलासिया में नवगठित चारों हाउस- केसरी हाउस, कल्पना चावला हाउस, शहीदे आजम भगतसिंह हाउस और अमृतादेवी हाउस के बीच विभिन्न विषयों पर इंटर हाउस कांपिटिशन आयोेजित किया गया ।
विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ- जीवन बचाओ, प्रकृति चित्रण , बेटी बचाओ- बेटी पढाओ जैसे कई विषयों पर चित्रण किया ।
संस्थाप्रधान नारायणसिंह तोलेसर ने बताया कि विद्यालय में प्रार्थना सत्र से लेकर स्वच्छता, अनुशासन, खेलकूद आदि सभी गतिविधियाँ इस सत्र में इन हाउसों के माध्यम से सम्पादित करवाई जाएगी।
भारती फाउंडेशन के अकादमिक मैंटर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देशन में हुए इस इंटर हाउस कांपिटिशन के विजेताओं को स्वाधीनता दिवस समारोह में आकर्षक पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे ।
इस अवसर पर भारती फाउंडेशन के रीजनल हैड संदीप सारड़ा, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर देवेन्द्र पाण्डे भी उपस्थित थे ।
इस प्रतियोगिता में शिक्षक शंकर लाल विश्नोई, जितेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, ताजवर सुल्ताना, योगिता वशिष्ठ, सुनिता देवी सहित कई अभिभावक भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत में ल्युसिड कॉलाईड्स प्राईवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर रवि कुमार ठाकुर की ओर से उपलब्ध कराए गए 131 नीम के पेड़ भी लगाए गए ।
इस सघन वृक्षारोपण के लिए विद्यालय के विशाल मैदान व परिसर में पूर्व में ही नरेगा मजदूरों द्वारा गड्डे खुदवा दिए गए थे । पानी के टेंकर की व्यवस्था शिक्षक जगदीश प्रसाद द्वारा की गई ।
प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधे की सार संभाल का जिम्मा देते हुए उसे “वृक्षमित्र” की उपमा दी गई ।