गाजियाबाद एनएच-9 पर आईएमएस कॉलेज के पास युवती की हत्या कर शव फेंक दिया गया। पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवती की पहले गला दबाकर हत्या की गई है। जिले के सभी थाने और कॉलेजों को भी सूचना दी गई, जिससे उसके बारे में जानकारी हो सके।

शुक्रवार सुबह मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में नेशनल हाइवे-9 पर आईएमएस कॉलेज के सामने नाले के पास लोगों ने एक 21 वर्षीय युवती का शव देखा था। पुलिस युवती की पहचान का प्रयास कर रही है। आसपास के लोगों से भी उसके बारे में पूछा गया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि युवती की पहचान के लिए कॉलेजों में सूचना दी गई है। इसके अलावा जिले के सभी थाना प्रभारियों को भी बताया गया है। कहीं भी गुमशुदगी दर्ज होने पर वह तत्काल संपर्क करें।