बागपत के बडौत बुढाना मार्ग पर जुगाड़ और कैंटर की टक्कर मे एक की मौत दो घायल

लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत

Key line times

www.keylinetimes.com

Youtube.keyline ti mes

बड़ौत बुढाना मार्ग पर बिजरौल के पास शनिवार की सुबह जुगाड़ व कैंटर के बीच हुई टक्कर में बामनौली निवासी अनुज की मौत हो गयी थी। जबकि जुगाड़ में बैठे दिनेश, सतीश व शाहरूख घायल हो गए थे। मृतक अनुज के शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बड़ौत बुढाना मार्ग पर शव रख जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसओ रमेश सिंह सिधू मय फोरिस के मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने पौने चार बजे जाम लगा दिया था। बाद में सुचना मिलने पर सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा, सीओ रमाला अनुज चौधरी, नायब तहसीलदार बड़ौत धर्मेंद्र यादव, इंस्पेक्टर बड़ौत राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में पांच लाख रूपये का मुआवजा व मृतक की पत्नी को पेंशन दिलाई जाएगी तथा घायलों का इलाज निशुल्क कराया जायेगा। इसी आश्वासन पर ग्रामीणों ने पौने छह बजे जाम खोल दिया। इस मौके पर वीरेश तोमर प्रधान, सोनू माया, सुरेंद्र, रामेहर, सुरजवीर, पिंकेश, राजेश, अशोक, महेश आदि मौजूद रहे।
बागपत
लवी जैन
9012547168

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.