जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद:मॉनसून आ जाने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में बारिश न होने के कारण तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। आधी जुलाई बीत जाने के बावजूद भी गर्मी और उमस वाली चिपचिपी गर्मी लोगों को झुलसा रही है,शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक था। यह तापमान बीते चार सालों में सबसे अधिक रहा, दोपहर तक धूल भरी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जुलाई के बाद दिल्ली एनसीआर वालों को राहत मिलने की संभावना है। 15 जुलाई से बारिश शुरू हो सकती है, जो 19 जुलाई तक चलेगी।