जेवर तहसील पर पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी,लूटपाट,किसानों की शिकायत, गुमशुदा लड़के की तलाश न करने, पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने,मर्डर की जाँच न करने के कारण भारतीय किसान यूनियन {लोकशक्ति} द्वारा धरना प्रदर्शन एवं आज दिनांक 9 जुलाई 2019 को महापंचायत, महापंचायत में मौके पर मौजूद चौ०राजमल नेता जी,ओमदत्त जी,फिरे चौहान,जिला सचिव रणजीत शर्मा,डॉ०विनोद शर्मा,जिला संवादाता मास्टर इन्द्रजीत शर्मा,मनीष शर्मा,अश्वनी त्यागी,प्रताप नगर,अशोक शर्मा आदि ।