फलोदी जोधपुर। फलोदी समाज रत्न राजस्थान की माँटी के सपूत भारतीय पुलिस सेवा के उच्च प्रशासनिक अधिकारी अनिल पालीवाल, अतिरिक्त महानिदेशक।पुलिस।ए.टी.एस.,एस.ओ.जी. का पदभार सम्भालने के बाद पहली बार फलोदी आगमन पर गणमान्य जनों द्बारा आई.पी.एस. पालीवाल को जयप्रकाश बोहरा के साथ रामावतार बोहरा जिलाध्यक्ष, आईएफडब्ल्यूजे।राजस्थान. मेगराज कल्ला, ने गुलदस्ता भेँट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए 12अगस्त को पुनः फलोदी पधारने के लिए दिये निमंत्रण को पालीवाल द्बारा पधारने की स्वीकृति दी।
पत्रकार बोहरा से अनौपचारिक वार्ता मे आम जनता व पुलिस के बीच आपसी सामजस्य व मेल मिलाप से अपराधौ से मुकाबला करने,युवाओं को नसे पते से दुरकरने,शिक्षा व सेवा कार्यो को लेकर आगे बढने की सिख देते हुए फलोदी के इतिहास की परम्पराओं को ओर आगे बढते हुए खेल शिक्षा. वृक्षारोपण मे सभी को बढ चढ कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया
पालीवाल ने कहा राजस्थान की फलोदी पुलिस भी हमारा एक हिस्सा है अपराधौ की रोकथाम के क्षैत्र मे लगी हुई है. ए.टी.एस का भी पुरा सहयोग रहेगा .इसके लिए हम सभी पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क बनाये हुए है।