गाजियाबाद विजयनगर क्षेत्र में एक दिव्यांग युवती से टॉफी व नमकीन का लालच देकर रेप करने का मामला सामने आया है। रेप का आरोप पड़ोस में रहने वाले युवक पर है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। विजयनगर की एक कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स मजदूरी करते हैं, उनकी पत्नी दिल्ली के एक स्कूल में मेड हैं। उनकी 19 साल की एक बेटी और दो छोटे बेटे हैं। बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह और पत्नी काम पर थे। बेटी अपनी मौसी के लड़के के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पास के मकान में किराये पर रहने वाला एक युवक आया और उनकी बेटी से कहा कि उसके घर पर टॉफी व नमकीन रखी है, अगर चाहिए तो मेरे साथ चलो।
इस पर उनकी बेटी उसके घर चली गई। वहां आरोपित ने उसने रेप किया। उसके रोने की आवाज सुनकर मकान मालिक कमरे पर पहुंची और गेट बंद देखकर आसपास के लोगों को बुलाया और आरोपित को पकड़ लिया। एसएचओ विजयनगर श्यामवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।