बालेसर। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत बालेसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख कीमत की 320 किलोग्राम डोडा पोस्ट बरामद करने मे सफलता हासिल की।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि रविवार रात्रि बालेसर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह मय पुलिस जाब्ते ने मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार बालेसर मे नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए करीब दस लाख रुपये बाजार कीमत की 320 किलोग्राम डोडा पोस्ट मय वाहन जप्त करने में सफलता हासिल की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग एवं वृताधिकारी सिमरथाराम के निर्देशानुसार बालेसर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा मुखावर से मिली सूचना पर मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए रविवार रात्रि जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर पनघट होटल बालेसर के आगे मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान जोधपुर की तरफ से आ रही टाटा 909 गाड़ी को इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को नाकाबंदी से थोड़ा पहले ही रोक कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला,पुलिस ने पीछा कर सघन जांच की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। टाटा-909आरजेजीबी-5618 पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा तो पशुओं की खल के साथ काले प्लास्टिक कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया मिला, 16 कट्टो मे भरा डोडा पोस्त मिला,जिसका वजन करीब 320 किलोग्राम होना पाया गया,बालेसर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच प्रारम्भ कर दी है। अभियान में बालेसर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल गोपीकिशन सिंह, डूंगरराम,कांस्टेबल प्रेमसिह जवरीलाल ने कार्रवाई की।