जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : शहर में सोमवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश के कारण आधे शहर की कालोनियों में रात करीब आठ बजे तक बिजली कटौती रही। कई जगहों पर तार और खंभों पर स्पार्किंग की सूचना विभाग के पास आई, जिसे ठीक कराकर बिजली आपूर्ति चालू की गई। शहर कई 20 से अधिक कालोनियों में बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए।
जिले में मानसून की बारिश के बाद शाम शहर में करीब आधे घंटे तक तेज आंधी और डेढ़ घंटे तक बारिश आई। इसके चलते ही बिजली विभाग ने एतियातन तौर पर बिजली आपूर्ति ठप कर दी थी, लेकिन इसके बाद जब तेज आंधी थम गई तो शहर की करीब 20 कालोनियों में आपूर्ति की सप्लाई रात आठ बजे तक नहीं गई थी। पटेल नगर में रहने वाले लोगों ने बताया कि इलाके में बिजली का खंभे पर स्पार्किंग होने के कारण रात तक बिजली की सप्लाई नहीं हो सकी। वहीं, नेहरूनगर, शालीमार गार्डन, अंवतिका, सुदामापुरी, राहुल विहार, अकबर पुर बहराम पुर, गोविंदपुरम, शताब्दीपुरम, सुधा सरोवर, गणेश वाटिका, गंगा एंक्लेव, प्रगति विहार, साईं पुरम, चंद्रलोक कॉलोनी, सौभ्यगयपुरम, राधा कृष्ण एंक्लेव, रॉयल गार्डन, अंसल गार्डन, हरवंश नगर, नंदग्राम, राजनगर एक्सटेंशन आदि कालोनियों में आंधी व बारिश के कारण लोगों को कटौती का सामना करना पड़ा। उधर, चीफ इंजीनियर आरके राणा का कहना है कि आंधी के कारण कुछ देर के लिए एतियातन तौर पर बिजली आपूर्ति को रोका गया था, जैसे ही आंधी बंद हुई उसके बाद आपूर्ति चालू कर दी गई थी। आंधी व बारिश के कारण बिजली विभाग को नुकसान नहीं हुआ है।