साहिबाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर टीएचए में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही इस बार एक क्यूआरटी टीम बनाई गई है जो लोगों की मदद के लिए तुरंत काम करेगी। सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि टीएचए में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की सुरक्षा में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मोहन नगर चौराहे पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। साथ ही वॉच टावर बनाएंगे जाएंगे। जिस पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। तैयारियों को लेकर सभी थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया है।
जहां पर जो खामियां मिली हैं उन्हें जल्द दूर किया जा रहा है। इतना ही नहीं डिजिटल वॉलटियर फोर्स, सिविल डिफेंस के साथ बैठक की जा चुकी है। यह टीम भी पुलिस का सहयोग करेंगी। जल्द ही कांवड़ मार्गों के आसपास चल रहीं मीट की दुकानों को भी बंद करवा दिया जाएगा। मोहन नगर चौराहा, सिकंदरपुर, टीला मोड़, एमफॉरयू, सीमा बार्डर, कौशांबी, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, बैराज रोड, सीआईएसएफ रोड पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही क्यूआरटी टीम बनाई जाएगी। जो यातायात के साथ साथ कांवड़ भक्तों की जरूरतों पर तुरंत काम करेगी। वहीं टीला मोड़ से फर्रूखनगर को जाने वाली रोड में गड्ढे हैं। पुलिस ने प्रशासन को पत्र लिखकर सड़क का मरम्मत कार्य कराने की मांग की है।