शातिर माँस तस्कर गिरोह का भंडाफोड़,अवैध माँस बरामद

ग़ाज़ियाबाद,अवैध माँस तस्करो पर लगाम लगाने के क्रम में थाना साहिबाबाद पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने माँस तस्करो के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये चार तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया।तस्करों के क़ब्ज़े से भैंस का 3 कुंतल माँस,माँस काटने के औजार(तीन छुरी,गंडासा) और 450 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पॉउडर बरामद हुया है।

क्षेत्राधिकारी चतुर्थ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फर्रुखनगर में पशुओं के अवैध कटान और माँस तस्करी की सूचना मिल रही थी।सूचना मिलने पर फर्रुखनगर चौकी इंचार्ज अतुल चौहान को तस्करों की तलाश में लगाया गया।मंगलवार सुबह अतुल चौहान ने असालतपुर में एक मकान पर छापा मारकर माँस तस्कर गिरोह को पशु कटान करते हुये रंगे हाथ दबोच लिया।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम पशु कटान में तेज़ी से हाथ चलाने के लिए अल्प्राजोलम नामक नशीले पॉउडर का सेवन करते हैं।हम जल्दी जल्दी पशुओं को काटकर उन्हें आसपास के गली मुहल्ले में सप्लाई कर देते हैं।हम काफी समय से पशुओं के माँस की तस्करी कर रहे हैं।

गिरफ़्तार अभियुक्त इलियास,मुस्तकीम,इमरान और शकील,निवासीगण फर्रुखनगर असालतपुर हैं।पूछताछ के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।👇👇

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.