ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की त्रिमासिक बैठक आई सी आई सी आई सी आई आरसेटी बालेसर में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता एलडीएम श्री राजेश अग्रवाल में आयोजित हुई जिसमे में सभी ब्लॉक(बालेसर,सेखाला,देचू,शेरगढ़) स्तरीय बैंक के शाखा प्रबंधको ने भाग लिया जिसमे यह निर्णय लिया गया कि लंबे समय से लंबित ऋण मामलों का जल्द निपटारा किया जाए।और आरसेटी द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को नए व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण व सुविधाओं उचित मार्गदर्शित किया जाय।डीडीएम नाबार्ड से नरेश रमानी, एफ एल सी कोडिनेटर आर एल नाथ,ट्रेनिंग कोडिनेटर होशियार सिंह शेखावत ने अपने अपने मुद्दे रखें।इस मौके पर मोतीलाल सुथार ,समुद्र सिंह,मालाराम बोरावट, नेनाराम व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।