गाजियाबाद। साइबर ठगों ने नए-नए तरीके निकालकर नौकरीपेशा व बुद्धिजीवियों को ठगने का काम भी शुरू कर दिया है। कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले विद्युत निगम के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के खाते से ठगों ने 98 हजार रुपये साफ कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर कविनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कविनगर सी-ब्लॉक निवासी शिवशंकर शर्मा विद्युत निगम से रिटायर्ड चीफ इंजीनियर हैं। एसबीआई की कविनगर ब्रांच में उनका खाता है। उनका कहना है कि बीती 14 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद का परिचय एसबीआई की सेक्टर-63 नोएडा ब्रांच केमैनेजर राहुल भारद्वाज केरूप में दिया। उसने कहा कि केवाईसी कंप्लीट न होने के कारण उनका खाता डीएक्टीवेट हो गया है। कॉलर ने कहा कि उन्हें भविष्य में दिक्कत झेलनी पड़ सकती है, लिहाजा उसे तत्काल दुरुस्त करा लें। खाता चालू करने की प्रक्रिया पूछने पर कॉलर ने कहा कि वह उनके क्रेडिट कार्ड के जरिये उनका खाता चालू कर सकता है। भरोसा करते हुए शिवशंकर शर्मा ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल दे दी। थोड़ी ही देर बाद उनके खाते से दो बार में 48 व 50 हजार कट गए। तब से आरोपी का फोन बंद आ रहा है। कविनगर इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।