की लाइन टाइम्स न्यूज़ /निर्मल जैन
रिपोर्ट. आर.बोहरा. फलोदी द्वारा
बाप फलोदी। जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर पुरा विकसित करने का सँकल्प लेना चाहिए यह विचार बाप आदर्श विधा मन्दिर मे नन्हें मुन्ने बच्चों का जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण करते हुए बाप के समाज सेवी अखेराज खत्री नै रखें. इस मौके शिक्षाविद मनसुख पालीवाल ने बढती बिमारियों का मुख्य कारण घटती वनसम्पदा व बढते प्रदुषण बता हुए चिंता प्रकट की एवँ कहा कि वायु मण्डल मे बहुत अधिक जहर घुल रहा है इसका एक मात्र समाधान व्यक्ति को अपने जीवन के हर जन्मदिन को वृक्षारोपण करके मनाना चाहिए, खत्री ने पौधारोपण व पानी बचाव के अनेक उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम मे भगवानाराम, पुखराज, सुरेश पालीवाल, भवर पालीवाल,मोहन भैय्या, अभिशेक तवर.बहन अनिता भाटी.प्राँजल,रक्षा,पुष्पा चौधरी, भगवानसिंह, सुनिल विशनोई, सहित गणमान्यजनौ ने भी भागीदारी निभाई।