डी.आर.धांधल जिला रिपोर्टर@ की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। बालेसर उपखंड के लोड़ता एवं देड़ा में सन्त भोजा राम सेवा समिति एवं मानाराम बोस सेवा समिति में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने सत्संग के दौरान भजन कीर्तन में गुरु महिमा का वर्णन करते हुए सुरों की सरिता बहाई।
जिसमें आसपास के गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरु का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का आनंद लिया। साथ ही सन्त भोजा राम और मानाराम बॉस ने बताया कि मनुष्य जीवन में गुरु का मार्गदर्शन जरूरी है गुरु के बिना जीवन मे घोर अंधेरा है। इसलिए स्वयं को गुरु की सलाह एवं दिखाए गए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने से सफलता मिलती है तथा जीवन में अंधियारा मिटता है इस दौरान सन्त जेठा साहिब, हरिराम, चंपालाल, लखदान, भोजाराम, दारंमराम, बीजा राम, दला राम, योगी तुलसीदास, मोहन राम कड़ेला सहित कई स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी व सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे। साथ ही योगी सन्त तुलसीदास पालड़ी ने योगाभ्यास प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को योगा संबंधी जानकारी दी।