बालेसर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत के नेतृत्व में महाविद्यालय बालेसर में दूसरे दिन भी तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन जारी रहा मौके पर पुलिस प्रशासन बालेसर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौड़ और उपखंड कार्यालय से तहसीलदार मनोहर सिंह मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से समझाइश करने की कोशिश की इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत का कहना है कि पहले भी हम कई बार प्रशासन जिला कलेक्टर विधायक महोदय और राजस्थान सरकार को कई बार अवगत करवा चुके हैं कि हमारे महाविद्यालय बालेसर को स्नातक से स्नातकोत्तर में राजनीतिक विज्ञान, भूगोल विषय के साथ साथ एन.सी.सी. शाखा खुलवा कर हमें अनुग्रहित करें लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार का ध्यान हमारी बालेसर महाविद्यालय की ओर नहीं है जिनके कारण अब हमें मजबूरन तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है फिर उपखंड अधिकारी के नाम का व आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के नाम का महाविद्यालय प्रशासन और तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन जब तक महाविद्यालय बालेसर को स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत नहीं किया जाता और एन.सी.सी. शाखा नहीं खोली जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर छात्र नेता टीकम साखला विक्रम सिंह इंदा शिवराम ओमप्रकाश नरेंद्र यादव निर्मल कुमार बाबू सिंह मनोर नितेश साईंराम भानु राधा चौधरी संजू परिहार नेपाल कंवर अनीता खेतु किरण इंदा उर्मिला और भी कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।