दलित छात्रों के साथ पिटाई को लेकर प्रशासन से मांगी रिपोर्ट पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए
जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव/ की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर ।गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ( अंबेडकर) जिला शाखा जोधपुर द्वारा सेखाला अजीत सिंह में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी व छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु संगीता बेनीवाल अध्यक्षा बाल अधिकारिता एवं संरक्षण आयोग जयपुर शिष्टाचार भेंट कर ज्ञापन दिया था,जिसमें दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने व छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु का निवेदन किया गया बेनीवाल ने तुरंत ही विभाग को दिशा निर्देशित किया तथा स्वयं शुक्रवार को घटनास्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय आईदान सिंह मुखिया की ढाणी सेखाला का दौरा किया इस मौके पर उनके साथ कंचन राठौड़ उपखंड अधिकारी बालेसर,बीडीओ मूमल गहलोत,एसीबीईईओ दलाराम बोस एवं रणजीत गौड़,सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार सहित समस्त विभागों के अधिकारी तथा राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला अध्यक्ष नेमाराम मेघवाल उपशाखा अध्यक्ष सेखाला देवाराम भाटिया उपशाखा अध्यक्ष शेरगढ़ बिंजा राम परिहार उपशाखा अध्यक्ष बालेसर धर्माराम इनकिया वरिष्ठ साथी बाबू राम गेवा जिला संगठन मंत्री जाला राम सहजिला मंत्री जगदीश लखानी विशाल परिहार बलवीर केश्वर मंत्री शाखा बालेसर भैराराम भगवान किशोर,दलाराम भाटी,मगाराम,विशनाराम,कृपाराम सहित कई साथी उपस्थित रहे । सब लोगों की मौजूदगी में बेनिवाल ने प्रशासन से जांच रिपोर्ट मांगी तथा पुलिस प्रशासन को तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए,शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी जांच कर रिपोर्ट सौंपने हेतु निर्देशित किया,राजस्थान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नेमाराम मेघवाल ने मैडम को संगठन का मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया।