राष्ट्र हित सर्वोपरि. कर्म का हक मिलना चाहिए: दाधिच

Key line times news

रिपोर्ट आर. बोहरा. फलोदी
फलोदी श्रमिक कर्म.अपने श्रम की एक एक बूंद को ईमानदारी से सेवा मे लगता है, तो उसे अपना वाजिब हक प्राप्त करना भी अधिकार है उक्त विचार भारतीय मजदूर सँघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश दाधिच द्बारा बाप विधुत विभाग मे भा.म.स.की सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित समारोह मे कर्म.को सम्बंधित करते हुए कहे।
प्रदेशाध्यक्ष दाधिच ने कहा की भा .म.स.राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखकर अपनी सेवाएं देते हुए खून का पसीना कर ईमानदारी से सेवा मे लगा रहता है, उसे अपने श्रम का वाजिब हक भी मिलना चाहिए ।दाधिच ने आह्वान करते हुए कहा कीभा.म.स. कभी भी सँघर्ष का मार्ग नही चाहता मगर कर्मचारियों का शोषण व अन्याय भी सहन नहीं करेंगे. इस अवसर पर भा.कि.स. के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास, लवजीत,जबरसिंह, दिनेश चारण.अखेराज खत्री, सहित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति मे बाप खण्ड का गठन करते हुए इन्द्र राज को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.