स्लग :— रंजिश में हत्या फीड :—एंकर :— बिनोली थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व युवक की चाकुओं से गौदकर हत्या कर शव को नदी में फेंकने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है युवक की हत्या उसके ही गांव के एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते दो लोगो को सुपारी देकर कराई थी पुलिस ने हत्यारोपी ओर दोनो सुपारी किलरो को गिरफ्तार कर हत्या की पूरी वारदात का खुलासा किया है और आरोपियो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 2 चाकू ओर एक मोटरसाइकिल बरामद की है फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।दरअसल आपको बता दे कि मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है जहां 18 जुलाई को शेखपुरा गांव के जंगलो में कृष्णा नदी मे एक युवक का शव मिला था युवक की चाकुओं से गौदकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर नदी में फेंका गया था और युवक के हाथ पर एक टैटू भी था जिस पर उसका नाम गौरव लिखा हुआ था और दूसरे हाथ पर त्रिशूल बना हुआ था जिसके आधार पर युवक की पहचान हाल निवासी लोनी गाजियाबाद व मूल निवासी के बडौत कोतवाली इलाके के वाजिदपुर गांव के रहने वाले बालेश्वर के बेटे गौरव के रूप में हुई थी जो कि 16 जुलाई से लापता था वही मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आज हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए तीन लोगों सेठु , कृष्ण और अशोक को गिरफ्तार किया है जो वाजिदपुर गांव के ही रहने वाले है युवक गौरव की हत्या अशोक ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए कराई थी जिसके चलते उसने गांव के दो युवको कृष्ण और सेठु को 60 हजार रुपये दिए थे और दोनो ने उसकी चाकुओं से गौदकर हत्या करने बाद शव को कृष्ना नदी में फेंक दिया था फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चाकू व एक मोटरसाइकिल बारमद की है ।बाईट :— शैलेश कुमार पांडेय ( पुलिस अधीक्षक , बागपत )बागपतलवी जैन9012547168