लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
स्लग :— शूटर की लाइव पिटाई
फीड :—
एंकर :— बागपत जिले में एक निशानेबाज खिलाड़ी की लाइव पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है वायरल वीडियो में आधादर्जन युवक खिलाड़ी को लात गुस्सो ओर चपल्लो से बेरहमी से पीट रहे है जबकि वही खड़े कुछ अन्य युवक खड़े हुए मूकदर्शक बने है और दे दनादन होती निशानेबाज की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर रहे है ।फिलहाल पीड़ित शूटर ने थाने में तहरीर देकर आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।
दरअसल आपको बता दे कि वायरल वीडियो कोतवाली बडौत इलाके का है जहां जनता वैदिक डिग्री कॉलिज के गेट के पास निरपुडा गांव के रहने वाले एक निशानेबाज युवक देवांश राणा को आधादर्जन युवक मामूली विवर के चलते लात घुस्सो ओर चपल्लो व बेल्ट से जमीन पर घसीट – घसीट कर पीट रहे है ओर वही पर खड़े कुछ अन्य युवक शूटर की पिटाई का तमाशा देख रहे है जिनमे से किसी भी युवक ने उसे बचाने की हिम्मत नही जुटाई बल्कि सभी युवक वहां पर मुक़दर्शन बने युवक को पिटता हुआ देख रहे है वही पीड़ित युवक ने 9 आरोपी युवको के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ओर पुलिस वीडियो के आधार पर युवको की पहचान कर मामले की तफ्तीश में जुटी है ।
बागपत
लवी जैन
9012547168