लुधियाना मे समराला के गांव गढी मे सरहिंद नहर के ऊपर की सडक धंसी

हनीश कौशल, राज्य संवाददाता पंजाब

Key line times

www.keylinetimes.com

Youtube.keyline times

समराला के गांव गढी के निकट सरहिंद नहर के उपर बने पुल की सड़क धंसने से बड़ा हादसा होते होते टला समराला/माछीवाड़ा हनीश कौशल/भूषण बंसल/संदीप शर्मा रविवार को समराला के नजदीकी गांव गड़ी के निकट सरहिंद नहर के उपर बने पुल की सड़क धंसने से बड़ा हादसा होते होते टल गया मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को सरहिंद नहर के पुल की सड़क धंस गई जिसका समय रहते पता चल गया जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेटिग करके पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक अंग्रेजों के समय बने पुराने पुल से निकालनी शुरू की इससे समराला और माछीवाड़ा साहिब के लोगों में रोष पैदा हो गया है जो कि पहले ही खन्ना माछीवाड़ा सड़क न बन पाने से नाराज हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.