प्रवीण शर्मा @ तेना
शेरगढ क्षेत्र के तेना गावँ स्थित हनुमानजी के मंदिर में भजन संध्या का आयोजन सोमवार को किया जाएगा| मंदिर के पुजारी भाऊ गिरी जी ने बताया कि जागरण को लेकर तैयारीयां जोरो पर है इसमें तेना गांव सहित कई आसपास गाँवो के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे और रात भर हनुमानजी के नाम का गुणगान करेंगे |