लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
स्लग :— बोल बम के जयकारों से गूंजा परशुरामेश्वर पुरामहादेव मन्दिरफीड :—एंकर :— आज सावन मास का पहला सोमवार है……. देशभर के अंदर सभी मंदिरों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है…… बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक सिद्धपीठ पुरा महादेव मंदिर पर भक्तों का जनसैलाब भी देखने को मिल रहा है….. जलाभिषेक करने के लिए हज़ारो की संख्या में पहुँचे शिव भक्त लंबी लाइन मे लग कर जलाभिषेक कर रहे हैं…… आस्था की भक्ति की इस भीड़ में बुजुर्ग और महिलाओं की भी लंबी लाइन देखने को मिल रही है…… पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाला यह मेला आसपास के प्रदेशों में भी प्रसिद्ध माना जाता है …..दूर दूर के राज्य से भक्त यहां पर महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने आते हैं….. और अपनी मनोकामना के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनोकामना मांगते हैं……. बागपत प्रशासन द्वारा यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं…….. चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है…..मंदिर परिसर के चारो ओर सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया है…. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है…. तस्वीरों में आप देख सकते है कि बोल बम….बम बम के जयकारों से मंदिर परिसर में चारो ओर बस यही गूंज सुनाई दे रही है….. शिवभक्त शिवलिंग पर दूध और गंगाजल से जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे है। आपको बता दे कि यहां पर स्थापित शिवलिंग की स्थापना भगवान परशुराम ने की थी इसीलिए इसे परशुरामेश्वर पूरा महादेव मंदिर भी कहा जाता है ।बाईट:- पंडित जयभगवान ( मंदिर के मुख्य पुजारी )बाइट :— राजपाल सिंह ( एसडीएम बागपत )बागपतलवी जैन9012547168