बालेसर।पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी संतुलन से संबंधित नियमों के पालन अगर किया जाए तो हम जलवायु परिवर्तन की वैश्विक समस्या से निपटने में काफी हद तक कामयाब हो सकते हैं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बंबोर जसनाथनगर स्थित जसनाथ की बाडी मे जाल का पौधा रोपकर परिवारिक वानिकी जसनाथ 550 मिशन का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जसनाथ संप्रदाय के अनुयाई जाट समाज से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मिशन की शुरुआत को लेकर भाग लिया। एवं बड़ी संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली वही आगामी 13 वर्षों का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें प्रत्येक गांव जहा जसनाथी संप्रदाय के लोग रहते हैं वह 550 पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा किया जाएगा।