Post Views:
316
लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line timesKeylinetimes.comYoutube.keyline times
स्लग :— बागपत में सड़कों पर पानी का सैलाबफीड :—एंकर :— पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस का डन्स झेल रहे लोगो को सोमवार का दिन राहत लेकर आया | सावन के पहले सोमवार को तेज हवा के साथ शुरू हुई भीषण बारिश की वजह से लोगो को भीषण गर्मी से तो निजात मिल गयी लेकिन बागपत मानो पानी पानी हो गया । बागपत के कई इलाको में जलभराव की वजह से लोगो को कई प्रकार की दिक्कते उठानी पड़ी । बड़ौत के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी । तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि किस तरह सड़के जलमग्न है । इस भीषण गर्मी के चलते लोग एक तरफ बारिश की उम्मीद कर रहे है तो वही बागपत के बड़ौत इलाके के लोग बस यही उम्मीद करते है कि काश बारिश न हो क्योंकि बारिश होते ही जलभराव से उनकी मुश्किले बढ़ जाती है। ये तस्वीरें बागपत के बड़ौत इलाके की है जहां लगभग आधा घण्टे की हुई तेज़ बारिश ने ही नगरपालिका के दावों और सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी । आधा घण्टे की इस बारिश से सड़के जलमग्न हो गयी । सड़को पर पानी का सैलाब आ गया । नगरपालिका द्वारा सफाई पर करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिए गए लेकिन आप तस्वीरों में देखिए करोड़ो रूपये खर्च करने के बावजूद भी स्थिति जस की तस है और सड़को पर जलभराव भी । जलभराव होने से कई लोगो के मकानों में भर गया तो वही व्यापारियों को भी दुकान में पानी चले जाने से नुकसान का सामना करना पड़ा इसीलिए बारिश होने के कारण यहां के लोग थर-थर कापने लगते है।बागपतलवी जैन9012547168