कॉलेज छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन

उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ के आश्वासन पर धरना किया समाप्त

Key line times news/Nirmal jain

बालेसर। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने उपखंड अधिकारी से कहा कि पहले भी हम कई बार ज्ञापन राज्य सरकार, मंत्री, विधायक व प्रशासन को दे चुके हैं लेकिन अभी तक हमारी मांगों को नहीं माना गया और ना ही महाविद्यालय बालेसर की और कोई ध्यान दिया गया

उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए

उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ ने विद्यार्थियों से समझाइश करते हुए आज ही धरना समाप्त करने को कहा और यह भी विद्यार्थियों को समझाया ओर कहा कि मुख्यमंत्री महोदय और जिला कलेक्टर साहब को महाविद्यालय बालेसर की समस्याओं व धरने की जानकारी को भेज दी है और मेरी विधायक साहब से भी बात हो चुकी हैं और विधायक साहब ने विद्यार्थियों को शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया और उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से एक बार पुनः बात की है। उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ ने आश्वासन देकर विद्यार्थियों को आज ही धरना प्रदर्शन समाप्त करने को कहा कि आपकी मांगे सही हैं, आपकी समस्याओं को मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को आज पुनः भेज दी जाएगी। छात्रों ने उपखंड अधिकारी के आश्वासन को मानते हुए कहा की आज धरना प्रदर्शन एक बार हम आप के कहने पर हम समाप्त कर रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लवा छात्र नेता विक्रम साखला बाबू सिंह निर्मल नरेंद्र यादव किशन सिंह भानू भावना राधा चौधरी नेपाल कंवर किरण इंदा उर्मिला साखला विनीता व कही विद्यार्थी शामिल थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.