फलोदी बाप उपखण्ड की कोठरी धर्मशाला मे गौ कथा के माध्यम से बिना दवा स्वास्थ्य कैसे रहे पर गोष्ठी मे सम्बोधित करते हुए डाँ. अनिता शर्मा ने कहा की हम भी मानसिक रुप से अग्रेजों के गुलाम बने हुए है जो उनकी नकल कर रहे है डाँ. शर्मा ने चाय को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया व कहा की चाय व ब्रैड अग्रेजों की देन है इससे उतेजना बढती है।
शर्मा ने कहा हमारी आयुर्वेद हजारों वर्ष पुरानी है. जो की हमारे ऋषि मुनियों का वरदान है हमारी रसोई घर आयुर्वेद का भण्डार है उसका उपयोग कर स्वस्थ रह सकते हैं ।
शर्मा ने अनेक घरेलू नुस्खो का जिक्र करते हुए सबसे पहले दिनचर्या महत्वपूर्ण व प्रातः जल्दी उठना सेहत के लिए फायदेमंद व दमा जैसी बिमारी से निजात मिलती है ग्रह उपग्रह सूर्य से हमे विटामिन बी की पूर्ति होती है।
आयोजित गोष्ठी मे सरपँच साहिबा पूनम पालीवाल, गौ सेवक दुलीचंद राठी, डाँ. उमेश,बिहारी लाल जोसी,चैनसिंह, सहित गणमान्य नागरिकों. विधार्थियों. सहित ग्रामीणों ने भाग लिया आयोजन कर्ता अखेराज खत्री ने सँचालन किया ।