Post Views:
431
लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
स्लग :— परशुरामेश्वर मंदिर में भाजपा प्रदेश अध्यक्षफीड :—एंकर :— श्रावण का पावन महीना चल रहा है और चहुं ओर बम भोले के जयकारों से वातावरण भक्ति मय हो गया है तो वही प्रदेश की योगी सरकार ने कावंड़ियों की सुरक्षा के अहम इंतेजाम किये गए है ओर सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद ही से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है और कांवड़ यात्रा में डीजे पर भी प्रतिबंध नही है वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बागपत जिले में पहुंचे ओर ऐतिहासिक परशुरामेश्वर पूरामहादेव मंदिर में उन्होंने जलाभिषेक पूजा अर्चना की है वही उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बयान देते हुए कहा कि वे बागपत में श्रावण के पावन महीने में भगवान परशुराम जी के दर्शन करने और भोले बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में आया हूं और भगवान से आशीर्वाद लेने आया हु की है भगवान हमे शक्ति दो ताकि हम गांव गरीब , किसान , मजलूम , आदिवासी , शोषित वंचित ,दलित यानि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर हम सेवा कर सके सभी का कल्याण कर सके इसीलिए आज प्रभु का दर्शन करने आया हूँ ।बाईट :— स्वंतंत्र देव सिंह ( प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री परिवहन )
बागपत
लवी जैन
9012547168