Post Views:
463
लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
स्लग :— कांवड़ मीटिंगफीड :—एंकर :— हरिद्वार ओर गौमुख से जल लेकर कावड़िये अब शिवालयों की तरफ चल चुके है और ऐसे में सूबे की योगी सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए है और बागपत जिले के पुरा गांव में स्तिथ परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर तीन दिवशीय कांवड़ मेला लगेगा और वही बागपत जिले से ही होकर हरिद्वार से हरियाणा , राजस्थान व दिल्ली के लिए कावड़िये जाएंगे जिसके चलते कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर बागपत पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किये है और कांवड़ मार्गो पर तमाम सुविधाएं कांवड़ियों को उप्लब्ध कराने के इंतेजाम किये है और सीसीटीवी कमरे ,घुड़सवार , ड्रोन कैमरों आदि की भी व्यवस्था की गई है और तमाम जगहों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए है । वही आज एसपी बागपत ने कोतवाली बडौत में मीटिंग आयोजित की जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ वार्ता की गई और लोगो से कांवड़ यात्रा को सफल करने की भी अपील भी की गई है और पुलिस की तरफ से कांवड़ मित्र बनाये गए है जिन्हें आईकार्ड व टी शर्ट भी एसपी बागपत द्वारा वितरित की गई है ।बाईट :— शैलेश कुमार पांडेय ( पुलिस अधीक्षक , बागपत )
बागपत
लवी जैन
9012547168
डांग जिल्ले में 14 घण्टे में 16 इंच बारिश धरती पुत्रो में खुशी का माहोल