सुबह से ग्रामीणो का शेरगढ पुलिस थाने पर आरोपियो की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी
विरोध प्रदर्शन मे पुर्व विधायक बाबुसिंह राठौड, बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा, सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार, शेरगढ प्रधान तगाराम भील, पुर्व प्रधान भंवरसिंह, सवाईसिंह खारी बेरी, पृथ्वीसिंह इन्दा, मदनसिह शेरगढ, रिटायर्ड थानेदार पेहपसिह सहित सरपंच गण आदि ग्रामीण मौजुद।
धरनास्थल आरएसी, पुलिस बल किया तैनात
आसपास थानो से पुलिस जाब्ता भी मौजुद
दुसरे दिन भी सोलंकियातला के बाजार बंद
बुधवार दोपहर से अड़े है परिजन
सुबह से पुलिस थाना के आगे दिया धरना
शेरगढ़ में मेगा हाईवे किया जा रहा है जाम
सोलंकियातला के सरपंच की आत्महत्या के मामले में 5 आरोपियों के गिरफ्तार करने की कर रहे हैं मांग।