रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन

Key line times news/Nirmal jain

बालेसर।आगामी हरियाली अमावस्या के दिन 1 अगस्त को बालेसर तहसील के गोपालसर ग्राम पंचायत स्थित धार्मिक स्थल हरि ॐ आश्रम तेखला धाम पर सावन महीने की हरियाली अमावस्या पर हर साल लगने वाले मेले में इस बार प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय युवाओं द्वारा रखा गया है|रक्तदान शिविर आयोजन समिति के सदस्य भँवर सारण व लक्ष्मण भांभू ने बताया कि आज दोपहर श्री संत दास जी महाराज सरपंच चम्पा लाल ; गोपाराम भाम्भू ; दलाराम ; भीयाराम सबरवाल ; भोमाराम ; जेठाराम द्वारा रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया|हरियाली अमावस्या के दिन हरि ॐ आश्रम तेखला धाम पर पर लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में स्थानीय व दूर दराज से एक लाख ज्यादा श्रद्धालु शिरकत करते हैं|

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.